लाइव न्यूज़ :

किसानों की परवाह करने पर ही खुशहाल होगा भारत, अश्वनी कुमार का ब्लॉग

By अश्वनी कुमार | Updated: December 30, 2020 15:24 IST

कृषि संबंधी अन्यायपूर्ण कानूनों के खिलाफ शहीद भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह और महात्मा गांधी के नेतृत्व में किए जाने वाले ‘पगड़ी संभाल जट्टा’ आंदोलन और चंपारण सत्याग्रह  की याद दिलाता है.

Open in App
ठळक मुद्देविज्ञान भवन में तीन कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठक चल रही है.आंदोलनकारी किसानों के लिए जन सहानुभूति दिखाती है कि स्वतंत्रता और न्याय लोगों की चेतना में जीवित है.कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 35वां दिन है.

देश में पिछले कई हफ्तों से अभूतपूर्व किसान आंदोलन देखा जा रहा है, जो व्यापक रूप से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में है.

किसानों के इस शांतिपूर्ण विरोध के जवाब में नवंबर की एक रात को उन पर आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई, जिसने राष्ट्र का सिर शर्म से झुका दिया. यह शांतिपूर्ण विरोध के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने वाले किसानों के खिलाफ सरकार द्वारा पाशविक शक्ति का उपयोग है, जो ब्रिटिश उपनिवेशवादियों द्वारा देश पर थोपे गए कृषि संबंधी अन्यायपूर्ण कानूनों के खिलाफ शहीद भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह और महात्मा गांधी के नेतृत्व में किए जाने वाले ‘पगड़ी संभाल जट्टा’ आंदोलन और चंपारण सत्याग्रह  की याद दिलाता है.

यह बताते हुए कि न्याय के बिना ताकत निरंकुश है, इन आंदोलनों ने एक सदी पहले स्वतंत्र भारत के लोकतांत्रिक घोषणापत्र के लिए बुनियादी आधार प्रदान किया था. दुख की बात है कि हमारे देश के बहादुर और सम्मानित किसान समुदाय को औपनिवेशिक शासन के तहत सीखे गए पाठों को सरकार को याद दिलाना पड़ रहा है.

देश भर में नए कानूनों का व्यापक विरोध, जिसे कई राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है, अपनी कहानी आप कह रहा है. यह आंदोलन इस बात की भी पुष्टि करता है कि जब सरकार जनभावनाओं का तिरस्कार करे तो बड़े पैमाने पर जनआंदोलन के माध्यम से ही हम एक समतावादी लोकतंत्र के वादे पर डटे रह सकते हैं. आंदोलनकारी किसानों के लिए जन सहानुभूति दिखाती है कि स्वतंत्रता और न्याय लोगों की चेतना में जीवित है और एक लोकतांत्रिक देश में राजनीतिक आख्यान अन्याय के खिलाफ लोगों के विरोध में ही मौजूद है.

यह हमें बताता है कि प्रत्येक भारतीय समान रूप से मायने रखता है; कि मानवीय विवेक को हमेशा के लिए नहीं दबाया जा सकता और उपचार का पहला कदम दर्द बांटना है. आंदोलन हमें बताता है कि स्वाभिमानी लोगों की राजनिष्ठा केवल न्यायपूर्ण कानूनों के माध्यम से ही सुनिश्चित की जा सकती है. सरकार का दावा है कि संबंधित कानून किसानों के हित में हैं, लेकिन हम पास्कल के माध्यम से जानते हैं कि ‘लोगों को केवल उन तर्को से बेहतर ढंग से समझाया जा सकता है जो उनके मन को जांचें, बजाय इसके कि दूसरे उन पर अपने विचार थोपें.’

उम्मीद है, सरकार इस बात को याद रखेगी कि जो लोग इतिहास से नहीं सीखते हैं, उन्हें इतिहास दंडित करता है. किसानों द्वारा किया गया ऐतिहासिक आंदोलन हमारे लोकतांत्रिक विकास के इतिहास में एक यादगार क्षण है और हमें याद दिलाता है कि एक लचीले लोकतंत्र को श्वेत-श्याम से परे देखने और धूसर रंगों को पहचानने की आवश्यकता है.

हम विभाजनकारी राजनीति को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, जो एक राष्ट्र के रूप में हमारी क्षमता को सीमित करता है. न ही हम संवेदना की मंद होती भावना की अनदेखी कर सकते हैं जो हमारी मानवता को परिभाषित करती है. एक राष्ट्र, जो मानवाधिकारों पर आधारित एक नई विश्व व्यवस्था के निर्माण में अपनी सही भूमिका निभाने के लिए इच्छुक है, उसे सर्वसमावेशी, न्याय और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध राजनीति में अपने भविष्य की भूमिका तय करनी चाहिए.

इसके पहले कि विरोध क्रोध, पीड़ा और निराशा की भावना से अपरिहार्य अलगाव की भावना तक पहुंचे, सरकार को किसानों की मांगों को स्वीकार कर जनभावना का सम्मान करना चाहिए. हमारे किसान अंतत: तो भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसकी याद राष्ट्रपिता ने हमें बार-बार दिलाई है.

इसका विकल्प सिर्फ चरम अस्थिरता और अशांति ही हो सकता है जो अकल्पनीय है. आंदोलनकारी किसानों की मन:स्थिति मजाज लखनवी की इन पंक्तियों में व्यक्त होती है : दिल में एक शोला भड़क उठा है आख़िर क्या करूं/ मेरा पैमाना छलक उठा है आख़िर क्या करूं/ ज़ख्म सीने का महक उठा है आख़िर क्या करूं/ ऐ ग़म-ए-दिल क्या करूं ऐ वहशत-ए-दिल क्या करूं. अब जबकि हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं, हम एक खुशहाल और परवाह करने वाले भारत की आशा करें ताकि शायर द्वारा व्यक्त की गई असहायता इतिहास में ही रह जाए!

टॅग्स :किसान आंदोलननरेंद्र मोदीनरेन्द्र सिंह तोमरकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

भारतवोटर लिस्ट से नाम गायब, केरल हाईकोर्ट का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एसएल ने मारी बाजी, 300 से अधिक मत से जीत

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः 45 साल से कब्जा, वामपंथी दल पस्त?, पीएम मोदी ने लिखा-भाजपा-राजग को मिला जनादेश केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण, पढ़िए पोस्ट

भारतकर्नाटक कांग्रेस सरकारः 6 जनवरी को सीएम बनेंगे शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की जगह लेंगे?, विधायक इकबाल हुसैन ने संभावना व्यक्त की

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो