लाइव न्यूज़ :

संपादकीयः ‘ग्लोबल विलेज’ में खोती जा रही निजता 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 19, 2019 05:45 IST

इंटरनेट के जरिये घर बैठे कम्प्यूटर-मोबाइल से जीवन का लुत्फ उठाने के फेर में हमने यह पहलू नजरअंदाज ही कर दिया कि यह हमारी निजता को ही छीनते जा रहा है. आज हालात यह हैं कि आपने कुछ पल के लिए भी इंटरनेट शुरू किया तो समझिए कि आपकी निगरानी शुरू हो गई.

Open in App

आज हम उस युग में हैं, जहां समूची व्यवस्था डिजिटल आधारित होती जा रही है. घर से लेकर कारोबार तक, बच्चों के नर्सरी स्कूल से लेकर बुजुर्गो के स्वास्थ्य-दवाओं तक तमाम चीजें इंटरनेट के जरिये हो रही हैं. सूचनाओं का आदान-प्रदान ई-मेल, सोशल मीडिया और वेबसाइट्स के माध्यम से हो रहा है. निश्चित रूप से इस डिजिटल क्रांति ने जीवन को आसान बना दिया है, लेकिन विज्ञान के इस चमत्कृत कर देने वाले सिक्के के दूसरे पहलू का तो हमने विचार ही नहीं किया. 

इंटरनेट के जरिये घर बैठे कम्प्यूटर-मोबाइल से जीवन का लुत्फ उठाने के फेर में हमने यह पहलू नजरअंदाज ही कर दिया कि यह हमारी निजता को ही छीनते जा रहा है. आज हालात यह हैं कि आपने कुछ पल के लिए भी इंटरनेट शुरू किया तो समझिए कि आपकी निगरानी शुरू हो गई. दुनिया के किसी कोने में कोई न कोई देख रहा है कि आप कहां हैं, क्या देख रहे हैं, क्या खोज रहे हैं. वह इसके जरिये आपका मानस टटोलता है और फिर बार-बार आपके सामने उससे संबंधित चीजें पेश करता रहता है. 

किसी एक वेबसाइट से कोई विज्ञापन खोलने या कुछ खास चीज ‘सर्च’ करने के बाद आगे जब भी आप वेबसाइट खोलते हैं, उस पर आपके द्वारा सर्च की गई बात से संबंधित चीजें स्वागत के लिए मौजूद होती हैं. दरअसल, हमारी जिंदगी में इंटरनेट का असर इतना व्यापक हो चुका है कि अब मानवीय जीवन की कल्पना ही बिना इंटरनेट के नहीं हो सकती. 

डिजिटल विकास की रफ्तार के साथ ही दुश्मनों की संख्या भी बढ़ी है, उनका स्वरूप भी बदला है. एक ओर हमारी ‘निजता’ जैसी कोई चीज बाकी नहीं रही है, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट के ‘ग्लोबल विलेज’ पर खुले तौर पर मौजूद हैकर्स भी बेखौफ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. लक्ष्य एक ही है लूट-खसोट, धोखेबाजी. 

रिसर्चर ट्रॉय हंट के मुताबिक, दुनियाभर के 70 करोड़ से भी ज्यादा ईमेल आईडी हैक हो चुके हैं. फेसबुक के जरिये दोस्त बनकर कितने ही लोग लुट चुके हैं. कुल मिलाकर हमें इंटरनेट में अपनी उतनी ही जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए, जिससे हमारी निजता खतरे में न पड़े. आर्थिक लेनदेन करते समय सुरक्षित वेबसाइट्स का चयन, मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से बचा जा सकता है. 

टॅग्स :इंटरनेट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतइंटरनेट की दुनिया के जोखिमों से भी सचेत रहें

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

भारतUP News: दशहरा उत्सव से पहले बरेली मंडल में हाई अलर्ट, बरेली में इंटरनेट सेवा और 48 घंटे के लिए बंद

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!

भारतOperation Sindoor: भारत-पाक तनाव के बीच इंटरनेट यूजर्स दें ध्यान! आईटी मंत्रालय ने दी सलाह, जानें क्या करें, क्या न करें

भारत अधिक खबरें

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल