लाइव न्यूज़ :

मुख्य सचिव से लेकर डीएम तक निजी अस्पतालों में करा रहे इलाज, अधिकारियों को बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं पर नहीं हो रहा भरोसा!

By एस पी सिन्हा | Published: September 15, 2023 3:13 PM

राज्य में डेंगू का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में आम लोगों के साथ ही वीवीआईपी भी आ रहे हैं। राजधानी पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 435 हो गई है। राज्य में सितंबर महीने  में अब तक 1307 डेंगू मरीजों की पहचान की जा चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देराज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बीमार हो गए हैं और उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर भी डेंगू का इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल में ही भर्ती हुए थे।

पटना। बिहार में नीतीश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में काफी बेहतर व्यवस्था किए जाने का दावा किया जाता है। वक्त बेवक्त खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का दावा करते हुए कहते हैं कि अब लोगों को इलाज कराने बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन नीतीश कुमार के दावों की पोल तब खुल जा रही है, जब अधिकारी से लेकर मंत्री तक निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराने जा रहे हैं।

राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बीमार हो गए हैं और उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर भी डेंगू का इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल में ही भर्ती हुए थे। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के पारस अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह उनका हाल-चाल लेने पारस अस्पताल पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने आमिर सुबहानी से खुद बात की और इसके साथ ही उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी इलाज के बारे में पूरी जानकारी ली। आमीर सुबहानी पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित थे और वह कार्यालय नहीं आ रहे थे। बीते दो दिनों से उन्हें तेज बुखार है। ऐसे में लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि अगर बिहार में सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा सरकार के दावा किया जा रहा है तो अधिकारी और नेता निजी अस्पतालों में अपना इलाज क्यों करा रहे हैं?

लोग कह रहे हैं कि क्या उन्हें अपनी ही व्यवस्था पर भरोसा नही हो पा रहा है? अगर अधिकारी और राजनेताओं को अपनी ही व्यवस्था पर भरोसा नहीं है तो आम लोगों के बेहतर इलाज होने का दावा सरकार के द्वारा क्यों किया जा रहा है? ऐसे में सहज ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार के दावों में कितना दम है जब उनके अधिकारी ही विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

बता दें कि राज्य में डेंगू का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में आम लोगों के साथ ही वीवीआईपी भी आ रहे हैं। राजधानी पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 435 हो गई है। राज्य में सितंबर महीने  में अब तक 1307 डेंगू मरीजों की पहचान की जा चुकी है। वहीं राज्य में अब तक 1582 डेंगू मरीजों की पहचान हो चुकी है।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहार समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Politics News: क्या फिर से पलटी मारेंगे सीएम नीतीश!, आखिर पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम क्यों किया रद्द, उठ रहे सवाल

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: पवन सिंह की मां प्रतिमा पुरी ने भी काराकाट सीट से नामांकन दाखिल किया, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी एक्टर, आखिर वजह

भारतHajipur Lok Sabha seat 2024: चाचा पशुपति कुमार पारस खफा!, चिराग के सामने शिवचंद्र राम, पिता राम विलास पासवान की विरासत को बचाए रखने की चुनौती

भारतSushil Modi Death News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश अस्वस्थ, सुशील मोदी निधन की खबर से गहरा सदमा!, वाराणसी भी नहीं पहुंचे...

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: सीएम नीतीश आज भी मेरे साथ, तेजस्वी ने बिहार में सियासी तपिश तेज की, भाजपा से लड़ने की शक्ति दे रहे...

बिहार अधिक खबरें

बिहारबोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में रखे दान पेटी से बौद्ध भिक्षु ने चुरा लिया रूपया, वीडियो हुआ वायरल

बिहारतेजस्वी यादव की रैली में PM नरेंद्र मोदी का भाषण! स्पीकर से सुनाए गए प्रधानमंत्री के सभी वादे, देखिए

बिहारसारण लोकसभा सीट से 'लालू प्रसाद यादव' ने किया नामांकन, राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को चुनौती देंगे

बिहारपूर्णिया में पप्पू यादव ने बढ़ाई राजद की परेशानी, तेजस्वी यादव करेंगे कैंप, यादव और अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाएंगे

बिहारLok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्णिया में मुकाबला हुआ दिलचस्प, पप्पू यादव के आगे NDA और महागठबंधन का छूटा पसीना