लाइव न्यूज़ :

WEF 2022: ऑक्‍सफैम ने किया बड़ा दावा, कहा हर 30 घंटे में कोरोना काल ने बनाया एक नया अरबपति, बताया प्रत्येक 33 घंटों में 10 लाख लोग हो रहे है गरीब

By आजाद खान | Published: May 23, 2022 1:50 PM

WEF 2022: गौरतलब है कि इस पर बोलते हुए ऑक्सफैम के कार्यकारी निदेशक गैब्रिएला बुचर ने कहा, 'दुनिया के अरबपति अपनी तकदीर अविश्वसनीय रूप से बदलने का जश्न मनाने दावोस आ रहे हैं। महामारी और अब खाद्यान्न तथा ऊर्जा की कीमतों में भारी बढ़ोतरी उनके लिए वरदान साबित हो रही है।'

Open in App
ठळक मुद्देऑक्सफैम इंटरनेशनल ने वर्ल्ड इकानॉमिक फोरम में बड़ा खुलासा किया है। इसके अनुसार, महामारी ने हर हर 30 घंटे में एक नया अरबपति बनाया है।वहीं इसी तरज पर हर 33 घंटे में 10 लाख लोग बेहद गरीब हो रहे हैं।

World Economic Forum 2022: स्विटजरलैंड के दावोस के वर्ल्ड इकानॉमिक फोरम (World Economic Forum 2022) में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने यह दावा किया है कि कोविड महामारी (Covid Pandemic ) ने हर 30 घंटे में एक नया अरबपति (Billionaire) बनाया है। ऑक्सफैम ने यह भी दावा किया है कि हर साल के मुकाबले इस हर 33 घंटे में 10 लाख लोग बेहद गरीब हो रहे हैं। संगठन ने यह दावा सोमवार को वर्ल्ड इकानॉमिक फोरम में किया है जहां पर दुनिया भर के धनी व शक्तिशाली लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए शामिल हुए है। आपको बता दें कि वर्ल्ड इकानॉमिक फोरम की यह बैठक कोरोना के कारण दो साल तक नहीं हुई थी। 

ऑक्सफैम का क्या है दावा

ऑक्सफैम ने अपनी 'प्रॉफिटिंग फ्रॉम पैन' यानी पीड़ा से मुनाफाखोरी (Profiting from Pain) के जरिए यह दावा किया गया है। दावे में ह कहा गया है कि पिछले कुछ दशकों की तुलना में जरूरी चीजों के दाम में भारी उछाल देखने को मिला है।'प्रॉफिटिंग फ्रॉम पैन' में यह भी कहा गया है कि जिस तरीके से खाद्यान्न और ऊर्जा क्षेत्रों के अरबपति हर दो दिन अपनी संपत्ति को एक अरब डॉलर बढ़ा रहे हैं, उसकी तरज पर लोग गरीब भी हो रहे हैं। 

महंगाई अरबपतियों के लिए बनी अवसर-ऑक्सफैम

इस पर बोलते हुए ऑक्सफैम इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक गैब्रिएला बुचर ने कहा, 'दुनिया के अरबपति अपनी तकदीर अविश्वसनीय रूप से बदलने का जश्न मनाने दावोस आ रहे हैं। महामारी और अब खाद्यान्न तथा ऊर्जा की कीमतों में भारी बढ़ोतरी उनके लिए वरदान साबित हो रही है। उधर, बेहद गरीबी से लोगों को उबारने की दशकों की प्रगति सिफर रही है और लाखों लोग सिर्फ जिंदा रहने के लिए अप्रत्याशित महंगाई का सामना कर रहे हैं।'

आने वाले दिनों में 26 करोड़ लोग हो जाएंगे बेहद गरीब

ऑक्सफैम ने दावा किया है कि जिस तरीके से अमीर लोगों की संख्या बढ़ रही है और नए नए अरबपति उभर कर सामने आ रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि हर साल हर 33 घंटे में 10 लोगों की दर से 26.30 करोड़ लोग बेहद गरीब हो जाएंगे। 

23 सालों की तुलना में सबसे अधिक बने है अरबपति

इस रिपोर्टे में यह भी दावा किया गया है कि कोरोना काल में अरबपतियों की संख्या में पिछले 23 साल की तुलना में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। ऑक्सफैम इंटरनेशनल के बुचर ने अरबपतियों के संपत्ति बढ़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपकी संपत्ति इसलिए नहीं बढ़ी है कि आपने स्मार्ट हो गए या आपने बहुत मेहनत की है, बल्कि आपका धन इसलिए बढ़ा है कि आपने सुपर रिच दशकों के जरिए की गई धांधली का लाभ आपको आज मिल रहा है। 

टॅग्स :विश्व आर्थिक मंचदावोसऑक्सफैमस्विट्जरलैंड
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वब्लॉग: यूक्रेन युद्ध में स्विट्जरलैंड का मध्यस्थता का प्रयास

विश्वस्विट्जरलैंड की संसद ने हिटलर के प्रतीक चिन्ह 'स्वस्तिक' पर प्रतिबंध लगाने के लिए किया मतदान

विश्वRussia-Ukraine war: 15 और 16 जून को स्विटजरलैंड में होगा शांति सम्मेलन, भारत को भी आमंत्रित किया गया, युद्ध समाप्त करने के उपायों पर होगी बात

अन्य खेलNovak Breaks Roger Record: फेडरर का एक और रिकॉर्ड टूटा, जोकोविच ने मारी बाजी, एटीपी रैंकिंग इतिहास में सबसे उम्रदराज विश्व नंबर-1

विश्वभारत, EFTA ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर, अगले 15 साल में 100 अरब डॉलर का निवेश मुमकिन

विश्व अधिक खबरें

विश्वPM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की छवि बदली, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर कंसुपाड़ा ने कहा-सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे

विश्वWATCH: बिना मेकअप और हेयर डाई के पहचान में नहीं आ रहे हैं इमरान खान, PAK के पूर्व पीएम का शौकिंग लुक आया सामने

विश्व"भारत चंद्रमा पर उतर चुका है, जबकि हम...": पाकिस्तानी सांसद ने कराची में सुविधाओं की कमी पर कही ये बात

विश्वRussia-Ukraine war: रूसी सेना ने 10 अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराया, खारकीव में फिर खोला मोर्चा, पीछे हट रही है यूक्रेनी फौज

विश्वव्हाइट हाउस में बजाया गया 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां...', मेहमानों के लिए परोसे गए गोल गप्पा और समोसा