गाजा सिटी, 14 मई (एपी) फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को वेस्ट बैंक में इजराइली सेना के हमले में छह फलस्तीनियों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर इजराइली बलों के साथ संघर्ष और पथराव में पांच लोगों की मौत हुई जबकि इजराइल के एक सैनिक पर हमले के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हुई।
शुक्रवार को इजराइल ने गाजा पट्टी की ओर हवाई हमले तथा टैंक से गोलाबारी तेज कर दी है, इसी दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा हुई। इजराइल ने कहा कि जमीनी आक्रमण की आशंका के मद्देनजर वह चरमपंथियों द्वारा निर्मित सुरंगों का सफाया कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।