कोरोना वायरस का कहर भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखने के लिए मिल रहा है, लेकिन इस बीच पाक का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। पाकिस्तान का प्रशासन कोरोना से प्रभावित इलाकों में हिंदुओं और ईसाइयों को राशन देने से मना कर रहा है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिंदू और ईसाई समुदायों के सदस्यों का कहना है कि उन्हें अधिकारियों द्वारा राशन से वंचित रखा गया है। एक हिंदू स्थानीय का कहना है, 'लॉकडाउन के दौरान अधिकारी हमारी मदद नहीं कर रहे हैं, हमें राशन भी नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि हम अल्पसंख्यक समुदाय का हिस्सा हैं।'
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोनो वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2031 पहुंच गई है, जबकि इस महामारी से अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना से 8.5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।