लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस ने बरपाया पाकिस्तान में कहर, PM इमरान खान ने कर्ज लेकर 1.2 ट्रिलियन रुपये के पैकेज का किया ऐलान

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 25, 2020 10:49 IST

Coronavirus: पाकिस्तान के खजाने में पैसा नहीं होने और आर्थिक संकट जूझ रही सरकार को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्ल्‍ड बैंक और अन्‍य देशों से कर्ज देने के लिए अनुरोध किया, जिसके बाद उन्हें कर्ज मिल गया।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान ने कोरोना वायरस निपटने के लिए व आमजन को राहत देने के लिए भारी पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने 1.2 ट्रिलियन रुपये के वित्‍तीय पैकेज की घोषणा की है।

कारोना वारयस से पूरे पाकिस्तान में हंगामा बरपा हुआ है और प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस निपटने के लिए व आमजन को राहत देने के लिए भारी पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने 1.2 ट्रिलियन रुपये के वित्‍तीय पैकेज की घोषणा की है। साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती की है। पाकिस्तान सरकार ने 15 रुपये पेट्रोल-डीजल सस्ता कर दिया है।

पाकिस्तान के खजाने में पैसा नहीं होने और आर्थिक संकट जूझ रही सरकार को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्ल्‍ड बैंक और अन्‍य देशों से कर्ज देने के लिए अनुरोध किया, जिसके बाद उन्हें कर्ज मिल गया। कर्ज मिलने के बाद इमरान खान ने पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज में मजदूरों के लिए 200 अरब डॉलर और 150 अरब डॉलर संकट से जूझ रहे परिवारों के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा गरीब परिवारों का भत्‍ता 2000 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर द‍िया है।

बताते चलें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 990 के पार चली गई है और सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं रेलवे ने 31 मार्च तक मुसाफिर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में बंद (लॉकडाउन) लागू करने में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए फौज को तैनात किया। 

पाकिस्तान में मंगलवार तक दर्ज किए गए कुल 903 मामलों में, सबसे खराब स्थिति सिंध प्रांत की है, जहां 394 मामले सामने आए हैं। इसके बाद बलूचिस्तान में 110, खैबर-पख्तूनख्वा में 38, इस्लामाबाद में 15 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 81 मामले सामने आए हैं। 

इस बीच, कौमी असेम्बली (राष्ट्रीय विधानसभा) में विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान से संक्रमण को फैलने से रोकने और तथा इसके अर्थव्यवस्था और गरीबों पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की गुजारिश की। उन्होंने सरकार से ब्याज दर में तीन-चार फीसदी की कटौती करने, गरीबों को मासिक वजीफा देने, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तनख्वाह दोगुनी करने और तेल की कीमतों को कम करने भी गुजारिश की। 

देश भर में बंद लागू करने और अन्य ड्यूटियों में असैन्य प्रशासन की मदद करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को अपने "सभी उपलब्ध सैनिकों और चिकित्सा संसाधनों" को तैनात कर दिया। 

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तेखार ने कहा कि फौज संघीय और प्रांतीय सरकारों की मदद करेगी। पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पूर्ण बंद है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा में आंशिक बंद है। 

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को यह कहते हुए देश में पूर्ण बंदी से इनकार किया था कि इससे अराजक स्थिति पैदा हो जाएगी और लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए खुद को पृथक कर लेने की अपील की थी। देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए खान ने दोहराया था कि बंदी से अराजक स्थिति उत्पन्न हो जाएगी क्योंकि 25 फीसद से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं और उनकी जिंदगियां बर्बाद हो जाएंगी। पाकिस्तान की स्थिति में अभी बंदी की जरूरत नहीं है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसपाकिस्तानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

विश्व अधिक खबरें

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ?