ठळक मुद्देमौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। यूक्रेन के इस विमान में करीब 180 यात्री सवार थे।
ईरान के तेहरान स्थित खुमैनी हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश होने की खबर है। यूक्रेन के इस विमान में करीब 180 यात्री सवार थे। ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हो गया। इसके बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिकी सैनिकों द्वारा इराक में एयर स्ट्राइक के जरिए शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराने के बाद अब एक बार फिर दोनों देश युद्ध के मुहान पर खड़े हो गए हैं।