लाइव न्यूज़ :

ईरान ने अमेरिका से तनाव के बीच 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन शुरू किया

By भाषा | Updated: January 4, 2021 18:54 IST

Open in App

तेहरान, चार जनवरी (एपी) ईरान ने सोमवार को कहा कि उसने एक भूमिगत परमाणु इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन शुरू कर दिया है। ईरान ने यह कदम अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच उठाया है। 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन 90 प्रतिशत के हथियार-ग्रेड के स्तर से अलग एक तकनीकी कदम होता है।

ईरानी सरकारी टेलीविजन चैनल ने प्रवक्ता अली रबिई के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति हसन रूहानी ने फोर्डो इकाई में इस कदम के लिए आदेश दिये हैं।

एक दशक पहले ईरान के 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन के फैसले से उसका इजराइल के साथ तनाव हो गया था। यह तनाव 2015 में परमाणु समझौते के बाद ही कम हो सका था। 20 प्रतिशत संवर्धन की फिर से शुरुआत के कारण पुन: अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2018 में ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका को एकतरफा तौर पर अलग कर लेने के बाद उठाया गया है। उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने वाली कई घटनाएं हुई हैं।

ईरान का यह निर्णय उसकी संसद द्वारा एक विधेयक पारित किए जाने के बाद आया है, जिसे बाद में संवैधानिक निगरानी इकाई द्वारा अनुमोदित किया गया था। विधेयका का उद्देश्य प्रतिबंधों से राहत के लिए यूरोप पर दबाव बढ़ाने के वास्ते संवर्घन में वृद्धि करना है। इससे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण से पहले भी दबाव बनेगा जिन्होंने कहा है कि वह परमाणु समझौते में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं।

ईरान ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को सूचित किया था कि उसकी योजना यह कदम उठाने की है।

फोर्डो इकाई पर्वतों से घिरी हुई है और इसकी सुरक्षा के लिए विमान भेदी तोप तैनात करने के साथ ही अन्य सुरक्षात्मक उपाय किये गए हैं। यह एक फुटबाल मैदान जितना बड़ा है और यहां पर तीन हजार ‘सेंटीफ्यूज’ आसानी से रखे जा सकते हैं। अमेरिका ने इसका पता 2009 में लगाया था और अमेरिकी अधिकारियों ने इसके पीछे एक सैन्य उद्देश्य होने का संदेह जताया था।

ईरान 2015 में प्रतिबंधों में ढील के बदले अपना संवर्धन सीमित करने पर सहमत हो गया था। समझौते में फोर्डो को एक अनुसंधान एवं विकास इकाई में तब्दील करने का भी उल्लेख है।

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के कार्यकाल में तेहरान ने 20 प्रतिशत स्तर का संवर्धन शुरू किया था। इजराइल को भय है कि तेहरान एक परमाणु बम बना रहा है।

फोर्डो इकाई का पता चलने के बाद अमेरिका ने तथाकथित ‘‘बंकर बस्टर’’ बम पर काम शुरू किया, जिसे ऐसी इकाई पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया था। इजराइल ने एक समय फोर्डो जैसे ईरानी परमाणु इकाई पर बम से हमला करने की धमकी दी थी तब अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें कथित तौर पर एक वीडियो दिखाया था जिसमें एक बंकर बस्टर बम को अमेरिका के दक्षिण पश्चिम रेगिस्तानी इलाके में फोर्डो जैसी इकाई को नष्ट करते दिखाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टसीने पर चढ़कर छलांग, लोहे की रॉड से पैर तोड़ा, कपड़े उतरवाकर गर्म लोहे की रॉड से दागा?, गांव-गांव फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले मोहम्मद अतहर हुसैन  की बेरहमी से पिटाई, मौत

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा

क्राइम अलर्टअल्ट्रासाउंड कर रहा था अभिमन्यु गुप्ता, घूरा, पर्चा देखा और सारे कपड़े उतारने को कहा, मसाज करनी होगी, अश्लील हरकतें शुरू की, चिल्लाई, तो मुंह बंद कर दिया और...

क्रिकेटआईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप टिकट बिक्री पोस्टर से PAK कप्तान सलमान अली आगा को हटाया, PCB ने किया रिएक्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वभारत पर लगाए गए 50% टैरिफ खत्म किया जाए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने रखा प्रस्ताव; ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी