लाइव न्यूज़ :

सावधान! हैकर्स के निशाने पर अमेरिकी परमाणु हथियार एजेंसी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

By अनुराग आनंद | Updated: December 18, 2020 14:38 IST

कुछ दिनों पहले गृह सुरक्षा विभाग और एफबीआई ने परमाणु और अन्य उर्जा प्रदाताओं को आगाह किया है कि हैकर्स उनके कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर सकते हैं। एफबीआई की यह चेतावनी सही साबित हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देपरमाणु उर्जा से जुड़े कई अहम विभागों की वेबसाइटों पर भी संदिग्ध गतिविधियों की पहचान हुई थी।प्रमुख एजेंसी फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमिशन (एफईआरसी) के नेटवर्क को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में अमेरिका का नाम पहले स्थान पर है। यही वजह है कि अमेरिकी परमाणु हथियार एजेंसी इंटरनेट हैकर्स के निशाने पर है। अमेरिका के परमाणु हथियारों से संबंधी जानकारी को इकट्ठा रखने वाली प्रमुख एजेंसी अमेरिकी उर्जा विभाग और न्यूक्लियर सिक्योरिटी विभाग की वेबसाइट को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। लेकिन, फिर जल्द ही इसे ठीक कर लिया गया।

द इंडिपेंडेट के रिपोर्ट अनुसार, अधिकारियों ने हैकर्स द्वारा हैक किए जाने के तुरंत बाद इस संबंध में तमाम सबंधित विभागों को जानकारी दी। बता दें कि इंटरनेट हैकर्स द्वारा अमेरिका के फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमिशन (एफईआरसी) की बेवसाइट पर संदिग्ध गतिविधियों को देखा गया था। इसके अलावा, ऊर्जा विभाग समेत परमाणु उर्जा से जुड़े कई अहम विभागों की वेबसाइटों पर भी संदिग्ध गतिविधियों की पहचान हुई थी।

रेगुलेटरी कमिशन (एफईआरसी) के नेटवर्क को हुआ काफी ज्यादा नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि हैकर्स ने परमाणु हथियार संबंधी प्रमुख एजेंसी फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमिशन (एफईआरसी) के नेटवर्क को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। 

डीओई के प्रवक्ता शायलिन हाइन्स ने मीडिया को बताया है कि जिन विभागों के नेटवर्क पर संदिग्ध गतिविधि को देखा गया है, वह सभी विभाग आपस में संपर्क स्थापित कर इस मामले में जांच कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हैकर्स के गतिविधियो पर हमारे अधिकारियों ने बिल्कुल सही समय एक्शन लिया है।

परमाणु एजेंसियों के व्यावसायिक नेटवर्क को क्षति पहुंचाया

शायलिन हाइन्स ने सबसे अहम बात यह बताया कि अभी तक के जांच में पाया गया है कि हैकर्स ने परमाणु एजेंसियों के केवल व्यावसायिक नेटवर्क को क्षति पहुंचाया है। लेकिन, हैकर्स राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम दस्तावेज व योजना से संबंधित जानकारी तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने साफ किया है कि किसी भी तरह से हैकर्स राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यों को प्रभावित नहीं कर पाए हैं।

जैसे ही एजेंसी के अधिकारियों ने संवेदनशील सॉफ़्टवेयर की पहचान की, तो जोखिम को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई। हैकर्स के इस हमले से बचने के लिए संदिग्ध पाए जाने वाले सभी सॉफ़्टवेयर को डीओई नेटवर्क से हटा दिया गया। इस तरह साफ है कि अमेरिका को तेज-तर्रार अधिकारियों ने बड़े जोखिम से बचा लिया।

टॅग्स :अमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

विश्व अधिक खबरें

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा