लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में कोविड संक्रमण के 51 फीसदी से अधिक मामलों के लिए वायरस का डेल्टा स्वरूप जिम्मेदार: सीडीसी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 15:54 IST

Open in App

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन, सात जुलाई अमेरिका में कोरोना वायरस का अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप देश में कोविड संक्रमण के 51 प्रतिशत से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्रों (सीडीएस) द्वारा जारी किये गये नये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इस स्वरूप को बी.1.617.2 के नाम से भी जाना जाता है। इस स्वरूप का पहली बार भारत में दिसंबर में पता चला था और यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। अमेरिका के कुछ हिस्सों में डेल्टा स्वरूप संक्रमण के 80 प्रतिशत से अधिक नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। सीडीसी के अनुमानों के अनुसार यूटा और कोलोराडो सहित पश्चिमी राज्यों में संक्रमण के 74.3 प्रतिशत मामलों और टेक्सास, लुइसियाना, अर्कांसस और ओक्लाहोमा जैसे दक्षिणी राज्यों में संक्रमण के 58.8 प्रतिशत मामलों के लिए यह स्वरूप जिम्मेदार है।

आंकड़ों के अनुसार कोविड संक्रमण के नये मामलों में से 51.7 प्रतिशत के लिए डेल्टा स्वरूप जिम्मेदार हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय एलर्जी एवं संक्रामक रोग संस्थान के निदेशक डा. एंथनी फाउची ने मंगलवार को ‘सीएनएन’ को बताया, ‘‘टीकाकरण कराना क्यों जरूरी है तो इसका कारण यह स्वरूप है।’’

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें इस स्वरूप से संक्रमित होने का बहुत खतरा है। उन्होंने कहा कि यह स्वरूप न केवल अधिक संक्रामक है बल्कि यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है।

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि आने वाले हफ्तों में इसके देश में सबसे अधिक संक्रामक रूप लेने की आशंका है। टेक्सास में ‘गैल्वेस्टन काउंटी हेल्थ डिस्ट्रिक्ट’ के अनुसार 450 से अधिक वयस्कों और युवाओं ने गैल्वेस्टन काउंटी के एक शिविर में भाग लिया और 57 मामलों की पुष्टि की गई है।

अधिकारियों ने कहा कि अब तक सामने आए 57 मामलों में से छह 'ब्रेकथ्रू' मामले हैं। कोविडरोधी दूसरा टीका लगने के 14 दिन से अधिक समय बाद संक्रमण की चपेट में आने वाले मामलों को ब्रेकथ्रू कहा जा रहा है।

डॉ फिलिप केइज़र ने कहा, ‘‘हम डेल्टा स्वरूप को लेकर यह परीक्षण कर रहे हैं कि इसके समूह के बीच तेजी से फैलने का कारण क्या है। सावधान रहें, खासकर जब किसी बैठक में बच्चों की भागीदारी की योजना बना रहे हैं और उनमें से अधिकांश को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है।’’

सीडीसी के अनुसार, 12 से 15 वर्ष के बीच के पांच बच्चों में से एक को पूरी तरह से टीका लगाया जाता है जबकि 16 से 17 साल के आयु वर्ग में, तीन में से लगभग एक को टीका लगाया गया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि डेल्टा स्वरूप से संक्रमित वयस्कों और बच्चों की बढ़ती संख्या के बारे में चिंता बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव ने दूसरे T20I में हार के बाद खुद पर और शुभमन गिल पर दोष मढ़ा, बोले, 'अभिषेक हमेशा ऐसा नहीं चल सकते'

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर में भारत की हार, साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20 Highlights: 51 रनों से जीती साउथ अफ्रीका, 162 पर ऑलआउट टीम इंडिया

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20: 7 छक्के 5 चौके, क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 90 रनों की शानदार पारी

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 48 गेंद, 0 विकेट और 99 रन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर बरसे अफ्रीकी बल्लेबाज

विश्व अधिक खबरें

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ?