लाइव न्यूज़ :

BJP नेता ने बजट के बाद विपक्षियों के लिए शेयर की 'बरनॉल की फोटो', खुद ही हो गए ट्रोल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 2, 2019 19:42 IST

बजट को वामदलों ने चुनावी जुमला बताया है। माकपा द्वारा जारी बयान में मोदी सरकार को आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करने और जुमलेबाजी करने वाली सरकार बताते हुए कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट भी सरकार की इसी कवायद का हिस्सा है।

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया।अब 5 लाख तक की आय वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव को सोशल मीडिया पर अपनी ही पोस्ट को लेकर फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। राव ने 1 फरवरी को विपक्षी नेताओं पर तंज करते हुए बरनॉल की फोटो शेयर की थी। राव ने तस्वीर के साथ लिखा- "जनता के बीच चर्चित हुए इस बजट को पेश करने के बाद विपक्ष के कई नेता जल-भुन कर रह गए थे। ऐसे में सोच रहा हूं कि उन्हें पर्याप्त बरनॉल मुहैया कराऊं, ताकि उन्हें कुछ राहत मिले!"

बीजेपी नेता के इस ट्वीट के बात सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया...

कमलनाथ ने बजट को बताया छलावा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पेश अंतरिम बजट को चुनावी बजट बताते हुए कहा कि यह जुमला और छलावा साबित होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस आखिरी बजट से अच्छे दिन की उम्मीद ख़त्म हो गई है।

केजरीवाल ने अंतरिम बजट को बताया अंतिम जुमला: केजरीवाल केंद्रीय बजट को नरेंद्र मोदी सरकार का ‘अंतिम जुमला’ करार देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे दिल्ली को निराशा ही हाथ लगी है। केंद्र ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए 1,112 करोड़ रुपये आवंटित किए। उसने केंद्रीय करों एवं शुल्को में उसका हिस्सा अपरिवर्तित रखा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार का अंतिम जुमला: उसके अंतरिम बजट ने भी दिल्ली को निराश किया। केंद्रीय करों में हमारा हिस्सा 325 करोड़ रुपये पर ही अटका रहा और स्थानीय निकायों के लिए कुछ भी आवंटित नहीं किया गया। दिल्ली वित्तीय रुप से अपने दम पर चल रहा है।’’ 

वामदलों ने बजट को बताया जुमला: बजट को वामदलों ने चुनावी जुमला बताया है। माकपा द्वारा जारी बयान में मोदी सरकार को आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करने और जुमलेबाजी करने वाली सरकार बताते हुये कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट भी सरकार की इसी कवायद का हिस्सा है। भाकपा ने बजट को बड़े वादों के साथ जनता की आंख में धूल झोंकने वाला बताते हुये कहा कि बजट में किसानों की मदद के लिये तमाम योजनायें पर्याप्त राशि के बिना ही घोषित कर दी गयी हैं। पार्टी ने कहा कि 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के दायरे में लाने के लिये आयुष्मान भारत योजना के लिये महज 2000 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन किये जाने के कारण दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों ने इसे लागू करने से इंकार कर दिया है। इसी तरह बजट में खेतिहर मजदूरों को पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है। 

टॅग्स :बजट 2019बजटभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

कारोबारक्या है ‘आपका धन, आपका अधिकार’ अभियान?, 60 दिन में 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति असली मालिकों को लौटाई गई, पीएम मोदी बोले-आंदोलन को और व्यापक बनाएं

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

ज़रा हटकेVIDEO: तेंदुआ बनकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे जुन्नर से विधायक शरद सोनवणे, वायरल हुआ वीडियो

ज़रा हटकेशाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

ज़रा हटकेशाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

ज़रा हटके27,50,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा 0001 नंबर