पॉल्यूशन से बीजिंग की हालत हुई खराब, छाई धुंध की चादर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 31, 2017 18:22 IST2017-12-31T18:21:00+5:302017-12-31T18:22:07+5:30
बीजिंग में मौसम बहुत ठंडा हो गया है, क्योंकि तापमान शून्य से नीचे चला गया है। ब...
बीजिंग में मौसम बहुत ठंडा हो गया है, क्योंकि तापमान शून्य से नीचे चला गया है। बीजिंग और उत्तरी चीन के कई अन्य शहरों में व्यापक औद्योगिकीकरण, कोयले के अधिक इस्तेमाल और वाहनों की संख्या बढने की वजह से पिछले कई वर्षों से भारी प्रदूषण देखा जा रहा है। चीन ने देश में प्रदूषण कम करने के लिए कोयला चालित संयंत्रों को प्राकृतिक गैस से चलाने के लिए भारी निवेश किया है। बीजिंग में अमरीकी दूतावास द्वारा दर्ज की गई रीडिंग के अनुसार धुंध के लिए जिम्मेदार पीएम 2.5 का स्तर शुक्रवार को 253 पर पहुंच गया, जिसे बहुत ही अस्वास्थ्यकर माना जाता है। स्थानीय प्रशासन ने कहना है कि बीजिंग में प्रदूषण का स्तर इस वर्ष कम हुआ है, क्योंकि शहर ने 4450 से अधिक कोयला चालित स्टोव हटा दिए। इससे बीजिंग की कोयले की खपत करीब 30 लाख टन कम हो गई। बीजिंग नगर पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो ने कहा कि इस कदम से 5500 टन धुंआ और 6600 टन सल्फर डायआक्साइड का उत्सर्जन भी कम हुआ है।

















