India China Tension के बीच BRICS शिखर सम्मेलन में आमने सामने होंगे PM Modi और Xi Jinping
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2020 22:01 IST2020-10-05T22:01:17+5:302020-10-05T22:01:17+5:30
भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बाद पहली बार दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष आमने-सामने होंगे। ये मौका होगा 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का। 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिरकत करेंगे। इस साल के शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक का विषय "वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास के लिए ब्रिक्स की भागीदारी" है। इस साल पांचों देशों ने प्रमुख स्तंभों: शांति और सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और वित्त, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आदान-प्रदान पर करीबी रणनीतिक साझेदारी जारी रखी है। आपको बता दें कि ब्रिक्स के घटक राष्ट्र ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं।

















