googleNewsNext

Donald Trump को अस्पताल से छुट्टी, White House में चलेगा Corona का इलाज, कहा- कोरोना से मत डरो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2020 13:52 IST2020-10-06T13:52:35+5:302020-10-06T13:52:35+5:30

आसामना से जमीन पर लैंड करता हेलीकॉप्टर का ये नजारा किसी हॉलीवुड फिल्म की सीन से कम नहीं है और कुछ इसी अंदाज में होती है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में एंट्री। जी हां, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अस्पताल से महज तीन दिन के भीतर व्हाइट हाउस लौट आए हैं। कोरोना संक्रमित होने की वजह से ट्रंप को वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रम्पअमेरिकाकोरोना वायरसDonald TrumpAmericaCoronavirus