Lockdown में नरमी के बाद India समेत कई Country में तेजी से फैला Coronavirus
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2020 15:56 IST2020-05-04T15:56:39+5:302020-05-04T15:56:39+5:30
कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के तमाम देश अलग-अलग ढंग से जंग लड़ रहे हैं। भारत भी पिछले तीन महीने से संक्रमण रोकने का प्रयास कर रहा है। अगर फरवरी, मार्च और अप्रैल के आंकड़े देखें तो इन तीन में महीनों में करीब 34 हजार केस सामने आए थे। लेकिन मई की शुरुआत होते ही केसों की संख्या में बेतहाशा उछाल आ गया। महज तीन दिनों में 7,680 केस बढ़कर यह आंकड़ा 42 हजार पार कर गया है। यह ट्रेंड सिर्फ भारत ही नहीं, कई ऐसे देशों में देखने को मिल रहा है जिन्होंने लॉकडाउन में नरमी बरती है।

















