googleNewsNext

इज़राइल का दावा कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द, एंटीबॉडी तैयार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2020 12:53 AM2020-05-06T00:53:38+5:302020-05-06T00:54:49+5:30

 

इज़राइल के रक्षा मंत्री नफतली बेन्नेट ने दावा किया है कि उनके देश के मुख्य जीवविज्ञानी अनुसंधान संस्थान IIBRके वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का एंटीबॉडी विकसित कर लिया है. इज़रायल के रक्षामंत्री ने दावा किया कि रिसर्चर्स विकास चरण पूरा करके उस दवा को पेटेंट कराने की तैयारी कर रहे है. इतनी ही नहीं वैज्ञानिक इलाज के लिए बड़े पैमाने पर इस वैक्सीन का  उत्पादन करने की दिशा में बढ़ चुके हैं. 

रक्षा मंत्रालय का ओर से कहा गया है कि नफतली बेन्नेट ने नेस्स जियोना में इज़राइल के इंस्टीट्यूट फॉर बायोलोजिकल रिसर्च यानि आईआईबीआर का दौरा किया था. इस दौरान उन्हें वो  एंटीबॉडी दिखाया गया जो कोरोना वायरस पर हमला करता है. ये एंटीबॉडी मरीजों के शरीर के अंदर ही उसे नाकाम बना सकता है. अब आईआईबीआर उसे पेटेंट कराने की प्रक्रिया में है और अगले चरण में वैज्ञानिक कमर्शियल लेवल पर उस एंटीबॉडी का उत्पादन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से संपर्क करेंगे. इज़रायल के रक्षा मंत्री नफतली बेन्नेट ने कहा मुझे इस बड़ी उपलब्धि के लिए संस्थान के वैज्ञानिकों पर नाज है.

टॅग्स :कोरोना वायरसइजराइलबेंजामिन नेतन्याहूकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउनCoronavirusIsraelBenjamin NetanyahuCoronavirus HotspotsCoronavirus Lockdown