अफगानिस्तान: काबुल में बड़ा बम धमाका, 40 की मौत, 140 घायल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 27, 2018 21:09 IST2018-01-27T21:07:51+5:302018-01-27T21:09:59+5:30
मध्य काबुल में शनिवार 27 जनवरी को हुए बम धमाके में 40 की मौत हो गई, जबकि 140 लोग घायल ...
मध्य काबुल में शनिवार 27 जनवरी को हुए बम धमाके में 40 की मौत हो गई, जबकि 140 लोग घायल हैं। सिदारत स्क्वेयर के पास एक एंबुलेंस में यह विस्फोट हुआ। यहां कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं। विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने दोपहर लगभग 12.50 बजे हुआ।

















