googleNewsNext

गुस्से से भड़के विराट ने फैन को दी भारत 'छोड़ने' की सलाह, वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 8, 2018 11:41 IST2018-11-08T08:38:17+5:302018-11-08T11:41:06+5:30

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के करियर के शुरुआती दिनों में उनके अक्खड़ रवैये के लिए उनकी काफी आलोचना होती थी। लेकिन धीरे-धीरे कोहली ने न सिर्फ अपने रवैये में सुधार किया बल्कि अपनी जबर्दस्त बैटिंग से फैंस के पसंदीदा क्रिकेटरों में शामिल हो गए। कोहली को अब क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विराट कोहली के एक वीडिया में उनकी टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कोहली इस वीडियो में एक भारतीय फैन द्वारा उनकी बैटिंग को लेकर कई गई टिप्पणी के बाद उसे देश छोड़ने तक की सलाह दे डालते हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीवायरल वीडियोVirat Kohlitop viral video