googleNewsNext

वैलेंटाइन्स वीक पर इन्होंने की 'आंखों की गुस्ताखियां' और वीडियो हो गया वायरल, जानें क्या है पूरी कहानी

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 12, 2018 15:36 IST2018-02-12T15:34:04+5:302018-02-12T15:36:15+5:30

इस वैलेंटाइन्स वीक पर एक वीडियो क्ल‍िप तेजी से वायरल हो रही है। इसमें आंखों ह...

इस वैलेंटाइन्स वीक पर एक वीडियो क्ल‍िप तेजी से वायरल हो रही है। इसमें आंखों ही आंखों में बयां किए गए इश्क को दिखाया गया है। इस वीडियो को हजारों बार शेयर और लाखों लाइक मिल चुके हैं। ये वैलेंटाइन्स वीक पर प्यार का प्रतीक बन गया है।

जानें इसके पीछे की कहानी 

दरअसल, ये वीडियो क्ल‍िप मलयाली गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का है। ये गाना अपकमिंग मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' का है। इस गाने में आंखों की भाषा से कई प्रेमी जोड़ों को बात करते दिखाया गया है। ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है। स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। जल्द ही ये टॉप ट्रेड‍िंग में शामिल हो गया है।

टॅग्स :वायरल वीडियोवायरल कंटेंटviral Videoviral content