यह वायरल वीडियो आपको यूपी पुलिस से नफरत करने पर मजबूर कर देगा
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 20, 2018 19:44 IST2018-01-20T19:40:13+5:302018-01-20T19:44:04+5:30
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गुरुवार (18 जनवरी) की रात सड़क दुर्घटना के शिकार हुए दो ...
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गुरुवार (18 जनवरी) की रात सड़क दुर्घटना के शिकार हुए दो नाबालिग लड़को को UP 100 में लेकर जाने से इंकार कर दिया। जिसकी वजह से दोनों नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यूपी 100 में घायलों को यह कहते हुए बिठाने से मना कर दिया कि गांड़ी गंदी हो जाएगी। पुलिस वालों का कहना था कि सड़क हादसों से शिकार ये लड़के जब गांड़ी में बैठेंगे तो खून से गंदी हो जाएगी। अस्पताल समय पर ना पहुंचने की वजह से दो नाबालिग की मौत हुई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

















