googleNewsNext

करणी सेना की हुयी करारी हार, झुकना पड़ेगा कोर्ट के आदेश के सामने

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 19, 2018 08:48 PM2018-01-19T20:48:25+5:302018-01-19T20:50:13+5:30

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' अब राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में रिलीज होगी। सुप्रीम क...

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' अब राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने  इसके रिलीज संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि राजस्थान सरकार ने इस पर एक दिन पहले ही प्रतिबंध लगाया था। इससे पहले भी नाम को लेकर इसके प्रदर्शन पर रोक लगाई गई थी।'पद्मावत' को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की घोषणा के बाद गृह विभाग ने ही फिल्म 'पद्मावत' का प्रदेश के थिएटरों में प्रदर्शन रोकने की आदेश जारी थे। इससे पहले जब इस फिल्म का नाम पद्मावती था, तब भी रोक लगाई गई थी। इस बीच, 'पद्मावत' को राजस्थान सहित चार राज्यों में बैन करने के खिलाफ निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए इसके प्रदर्शन का रास्ता साफ कर दिया है। अब फिल्म 25 जनवरी को राजस्थानल सहित देश के सभी राज्यों में रिलीज होगी। दूसरी ओर करणी सेना अब भी फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की मांग कर रही है।करणी सेना ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर अपना रुख कड़ा कर लिया है और सामूहिक आत्मदाह की धमकी दी है पर अब देखना ये है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद क्या परिस्थिति में कुछ बदलाव आता है या नहीं

टॅग्स :पद्मावतशाहिद कपूरPadmaavatShahid Kapoor