Tik Tok Video: टिक टोक पर बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 15, 2019 14:47 IST2019-10-15T14:35:11+5:302019-10-15T14:47:07+5:30
टिक टोक App ने दुनिया भर में धूम मचा राखी है. इस ऐप के जरिए लोग किसी डायलॉग या गाने को बोलकर कर एक्टिंग करते हैं या गाने पर डांस कर अपनी वीडियो बनाकर शेयर करते हैं. इस म्यूजिकल ऐप टिक-टॉक ने कई लोगों को रातो रात स्टार बना दिया है.

















