googleNewsNext

Blog: माफ कीजिए स्मृति ईरानी सबरीमाला, पीरियड और 'खून से सने पैड' को लेकर आप पूरी तरह गलत हैं

By मेघना वर्मा | Updated: October 26, 2018 12:09 IST2018-10-26T11:53:04+5:302018-10-26T12:09:20+5:30

सबरीमाला मंदिर विवाद पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पूजा करने का अधिकार सभी को है, लेकिन अपमान करने का नहीं। स्मृति ने मुंबई में ऑब्जर्वर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और ब्रिटिश डिप्टी हाईकमीशन की 'यंग थिंकर्स' कॉन्फ्रेंस में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि ये सीधा-सा कॉमन सेंस है। क्या आप माहवारी के ब्लड में भीगा सैनेटरी पैड लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगे? आप ऐसा नहीं करेंगे। और आपको लगता है कि आप मंदिर जाते वक्त ऐसा करेंगे तो ये सम्मानजनक होगा? यही फर्क है और यह मेरी निजी राय है।

टॅग्स :स्मृति ईरानीसबरीमाला मंदिरSmriti IraniSabarimala Temple