Akshat Utkarsh Death: टीवी एक्टर अक्षत उत्कर्ष के पिता ने रूममेट समेत चार पर जताया हत्या करने का शक
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 30, 2020 13:00 IST2020-09-30T13:00:17+5:302020-09-30T13:00:17+5:30
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के बीच बिहार से मुंबई आने वाले टीवी एक्टर अक्षत उत्कर्ष भी अपने फ्लैट में मृत पाए गए हैं. अंबोली पुलिस के मुताबिक, 26 साल के अक्षत उत्कर्ष ने सूइसाइड किया है। काम न होने के कारण वह डिप्रेशन में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षत एक उभरते हुए एक्टर थे। वे नौकरी भी करते थे। मूल रूप से वो बिहार के मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले थे। एक्टिंग के लिए मुंबई आए थे।

















