Bigg Boss 13: मिलिए असली बिग बॉस से
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 27, 2020 19:51 IST2020-01-27T19:51:51+5:302020-01-27T19:51:51+5:30
Bigg Boss के पीछे की आवाज अतुल कपूर की है, जो वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. साल 2006 में जब बिग बॉस शुरू हुआ था तब से ही अतुल बिग बॉस से साथ जुड़े हुए हैं. बिग बॉस के घर में बैकग्राउंड सबको में इन्हीं की आवाज सुनाई देती है और सभी इनके आदेश का पालन करते हैं.

















