Mirzapur Series Episode 6 Review: गुड्डू-बबलू ने इस एपिसोड में पहली बार देखा 'कालिन' का असली व्यापार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2018 21:20 IST2018-12-03T21:20:27+5:302018-12-03T21:20:27+5:30
मिर्जापुर कहानी है एक ऐसे शहर की जो आज भी डेवलप होने की रेस में है। मिर्जापुर एक ऐसा शहर हैं जहां कारोबार के पीछे कुछ लोग गलत और असंवैधानिक काम करते हैं और खुद को मिर्जापुर का बाहुबली बताते हैं। मिर्जापुर के छठे एपिसोड का नाम बर्फी है। इस एपिसोड में पहली बार गुड्डू-बबलू ने कालिन भैया के असली कालिन व्यापार का खेल देखा था। जिसमें कालिन के अंदर अफीम की बर्फी बनाकर ट्रांसपोर्ट किया जाता है।

















