कपिल की शादी: सिख रीति रिवाज से हुई कपिल, गिन्नी की शादी, कराया गया आनंद कारज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2018 17:10 IST2018-12-14T17:10:38+5:302018-12-14T17:10:38+5:30
कपिल शर्मा और गिन्नी बचपन के दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती करीब 13 साल पुरानी है। उनकी मुलाकात एक ऑडिशन के समय हुई थी, वहीं गिन्नी एक बार कपिल शर्मा को ठुकरा भी चुकी है यानी कपिल एक बार रिजेक्ट हो चुके हैं। लेकिन कपिल के प्यार के प्रपोजल को ठुकराने के बाद उनके एक दोस्त ने उनको बताया था कि गिन्नी उनको पसंद करती हैं।

















