googleNewsNext

एक्ट्रेस श्रेनु पारिख निकलीं कोरोना पॉजिटिव

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 15, 2020 15:52 IST2020-07-15T15:52:35+5:302020-07-15T15:52:35+5:30

कोरोना वायरस का कहर तेजी से देश में फैल रहा है। अब ये वायरस सेलेब्स तक पहुंच गया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोना के चपेट में आया है। ऐसे में अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्रेनू पारिख भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है। श्रेनू ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। श्रेनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। वो हॉस्पिटल में हैं और रिकवर कर रही हैं। श्रेनू पारिख हुईं कोरोना पॉजिटिव श्रेनू ने लिखा- कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई, अब मैं हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूं। मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए, मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसटीवी कंट्रोवर्सीCOVID-19 IndiaCoronavirustv controversy