Bigg Boss 13 में टास्क के दौरान Asim Riaz ने उठाया जूता और Sidharth Shukla को कहा चाट ले इसे
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 24, 2020 16:27 IST2020-01-24T16:27:30+5:302020-01-24T16:27:30+5:30
इन दिनों घर में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट में तनातनी बढ़ती जा रही है. हाल ही में टास्क के दौरान जहां सिद्धार्थ के साथ सना हाथापाई पर उतर आईं थीं, तो वहीं सना ने उनके ऊपर हाथ तक उठा दिया था. आज के एपिसोड में एक बार फिर से सिद्धार्थ और आसिम लड़ते नजर आएंगे.

















