Bigg Boss 12 (Day 1 Updates): पहले ही दिन घर में कंटेस्टेंट्स ने उठाए अनूप-जसलीन के रिश्ते पर सवाल
By मेघना वर्मा | Updated: September 18, 2018 15:22 IST2018-09-18T15:22:41+5:302018-09-18T15:22:41+5:30
इस बार घर के अंदर गए भजन गायक अनूप जलोटा और उनका गर्लफ्�..
इस बार घर के अंदर गए भजन गायक अनूप जलोटा और उनका गर्लफ्रेंड जसलीन को लेकर भी घरवालों ने तंज कसना शुरू कर दिया है। घर के अंदर पहला टास्क लेकर हिना खान के साथ हितेन तेजवानी पहुंचे जिसके बाद दोनों के ऊपर घरवालों ने सवालों की बरसात कर दी।

















