KBC 11 में पूछे गए 12,50,000 रुपये के सवाल
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 29, 2019 18:13 IST2019-11-29T18:13:41+5:302019-11-29T18:13:41+5:30
Kaun Banega Crorepati Season 11 के 28 नवम्बर के एपिसोड में ओडिशा के अविनाश कुमार महंता 3.20 लाख रुपये जीतकर बाहर हो गए. इससे पहले वे 12.50 लाख तक पहुंच गए थे. लेकिन एक गलत जवाब के चलते वे बाहर हो गए. चौंकाने वाली बात ये है कि लगातार नौ सवालों का बिना किसी लाइफलाइन के जवाब दे रहे अविनाश दो लाइफलाइन रहते बाहर हो गए

















