Xiaomi Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके फीचर
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 17, 2018 20:28 IST2018-04-17T20:27:58+5:302018-04-17T20:28:18+5:30
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने आखिरकार अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark को ची�..
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने आखिरकार अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि लंबे समय तक गेम खेलने के लिए फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम, एक स्पेशल बटन, डिटैचेबल गेमपैड और बड़ी बैटरी दी है। Xiaomi Black Shark स्मार्टफोन की कीमत 2,999 चीनी युआन (31,100 रुपये) है। इस फोन की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू होगी।

















