googleNewsNext

How To Link AADHAR Card With PAN Card: लिंक करने की खत्म होनेवाली है डेडलाइन,जानें क्या है आखिरी डेट

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 4, 2021 08:20 PM2021-03-04T20:20:47+5:302021-03-04T20:21:13+5:30

Aadhar Card आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है इसमें कोई शक नहीं है. जितना आधार कार्ड महत्वपूर्ण है उतना ही उसे आधार से पैन लिंक कराना भी महत्वपूर्ण है. अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड से पैन लिंक नहीं किया है तो अब आपके पास ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. Pan Card को आधार नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है. अगर आपने 31 मार्च 2021 तक अपने आधार कार्ड से पैन लिंक नहीं कराया तो ये आपको बहुत भारी पड़ सकता है. अंतिम तारीख निकलने के बाद आपके आधार कार्ड को Deactivate किया जा सकता है. इतना ही नहीं जब आप Deactivate कार्ड को Activate कराने जाएंगे तो आपसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि पैन कार्ड धारक को आयकर अधिनियम के तहत दंड भी भुगतने होंगे। आयकर अधिनियम की धारा 272 बी के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आप इनकम टैक्स, निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।इसलिए आधार से पैन लिंक कराने में बिल्कुल देरी न करें. चलिए इस विडियो में आपको बताते हैं घर बैठे आधार से पैन कार्ड लिंक करने का आसान और सही तरीका.

टॅग्स :पैन कार्डआधार कार्डPAN CardAadhaar card