googleNewsNext

Gmail, Youtube समेत Google के कई ऐप डाउन, 45 मिनट तक यूजर रहे परेशान

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 14, 2020 20:10 IST2020-12-14T20:10:35+5:302020-12-14T20:10:50+5:30

सोमवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर अचानक यू-ट्यूब और जी-मेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके बाद ट्विटर पर गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा.  

 

ट्विटर यूजर्स #YouTubeDOWN और #googledown पर कई तरह की फोटो और वीडियो को शेयर कर रहे हैं.  हालांकि करीब 45 मिनट तक सेवाएं बंद रहने के बाद अब धीरे धीरे गूगल की तमाम सेवाओं को रीस्टोर किया जा रहा है. यूजर्स अब यूट्यूब और जीमेल आराम से इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

 

टीम यू-ट्यूब ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'हम जानते हैं कि आप में से कई अभी यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं - हमारी टीम अवेयर है और इस पर काम कर रही है. जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे.'

 

गूगल ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि कौन-कौन सी सर्विस प्रभावित हुई हैं. इसमें जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल चैट, गूगल मीट, गूगल वोइस जैसी कई महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल हैं.

 

टॅग्स :गूगलयू ट्यूबgoogleYoutube