Facebook मैसेंजर में आने वाला है ये खास फीचर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 19, 2018 17:59 IST2018-11-19T17:59:05+5:302018-11-19T17:59:05+5:30
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जारी कर रहा है। फेसबुक का मानना है कि इन नए फीचर्स का इस्तेमाल कर यूजर्स का फेसबुक काफी बेहतर होगा। इसी के तहक कंपनी अपने मैसेंजर ऐप में एक नए फीचर को जल्द ही शामिल करने वाली है। कंपनी अपने मैसेंजर ऐप में नए फीचर 'Watch Videos Together' की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर एक ही चैट ग्रुप पर अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ वीडियो देख सकेंगे।

















