googleNewsNext

Shardiya Navratri 2020: घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूरी पूजा विधि

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 14, 2020 16:22 IST2020-10-14T16:22:46+5:302020-10-14T16:22:46+5:30

इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है जो कि 25 अक्टूबर 2020 तक रहेगी. प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना की जाएगी और फिर नौ दिनों तक देवी मां पूजा-पाठ, आरती, मंत्रोचार और व्रत रखकर उन्हें प्रसन्न किया जाएगा. चैत्र हो या शारदीय, नवरात्रि में कलश स्थापना या घटस्थापना बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक कार्य है. यदि आप कलश स्थापना कर रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें ताकि आप पाप के भागी ना बने. ध्यान रखें कि पूजा में इस्तेमाल होने वाला कलश तांबे, सोने, चांदी या पीतल का ही हो। यह कलश लोहे या स्टील का नहीं होना चाहिए।

टॅग्स :नवरात्रिनवरात्री महत्वNavratriNavratri Significance