Nirjala Ekadashi 2020: निर्जला एकादशी 2020 कब है, जानिए शुभ मुहूर्त, पारण मुहूर्त और व्रत विधि
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 29, 2020 10:07 IST2020-05-25T17:19:52+5:302020-05-29T10:07:05+5:30
हिन्दू धर्म में एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण बताया जाता है। वहीं ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं। जिसे कुछ महत्वपूर्ण एकादशी में गिना जाता है। मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत ऐसा है जिसे करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस एकादशी पर निर्जल रहकर उपवास करना होता है। माना जाता है कि साल भर की सभी एकादशियों का फल केवल एक दिन के इस एकादशी व्रत को करने से मिलता है। ऐसी भी मान्यता है कि इसे महाभारत काल में पांडु पुत्र भीम ने किया था। इसलिए इसे भीम एकादशी भी कहते हैं।

















