Mercury Transit 2020: 25 मई को बुध बदलेगा अपनी चाल, 6 राशि वालों के शुरू होंगें अच्छे दिन
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 18, 2020 23:35 IST2020-05-18T23:35:18+5:302020-05-18T23:35:18+5:30
25 मई को ग्रहों के युवराज बुध ग्रह अपनी वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जो 2 अगस्त तक इसी राशि में स्थित रहेंगे. बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, तर्क, संवाद एवं चातुर्यता का कारक माना जाता है. बुध के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर इस प्रकार से पड़ेगा। तो चलिए इस वीडियो में आपको बताते है बुध ग्रह के राशी परिवर्तन का असर क्या होगा.

















