googleNewsNext

Maha Shivratri 2020:महाशिवरात्रि पर ऐसे करें रुद्राभिषेक, पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं | Shivratri2020

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 20, 2020 14:09 IST2020-02-20T14:09:34+5:302020-02-20T14:09:34+5:30

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार महा​शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता का विवाह हुआ था. इस साल महाशिवरात्रि 21 फरवरी को है. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने का वशेष महत्व होता है. आपकी कोई मनोकामना है या कोई ऐसा कार्य है, जो पूरा नहीं हो पा रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन आपको भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराना चाहिए. रुद्राभिषेक में शिवलिंग को पवित्र जल से स्नान कराते हैं और उनका विधिपूर्वक पूजन करते हैं. रुद्राभिषेक के लिए गाय का घी, दीपक, पुष्प, चंदन, गंध, धूप, कपूर, मौसमी फल, पान का पत्ता, सुपारी, नारियल आदि की व्यवस्थ्या करनी होती है। अब जिस मनोकामना पूर्ति के लिए आपको रुद्राभिषेक कराना है, उसके लिए संबंधित वस्तु की व्यवस्था करें, जैसे दूध, दही, शहद, गन्ने का रस आदि.

टॅग्स :महाशिवरात्रिभगवान शिवMaha Shivratrilord shiva