googleNewsNext

साल का पहला चंद्रग्रहण समाप्त, जानें अगला कब लगेगा और क्या यह भारत में दिखेगा ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2021 12:12 IST2021-05-27T12:12:31+5:302021-05-27T12:12:47+5:30

 

कोरोना संकट के बीच साल 2021 में देश में कई खगोलीय घटनाएं होने वाली है. आपको बता दें किइस साल कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं, जिनमें पहला ग्रहण 26 मई को लग चुका है, जबकि दूसरा ग्रहण 15 दिन बाद लगने वाला है. 26 मई को साल का पहला चन्द्र ग्रहण लगा था. यह चंद्रग्रहण बुधवार दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू हुआ और शाम 7 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हुआ। दरअसल, यह चंद्र ग्रहण संपूर्ण भारत में नहीं दिखाई दिया, इसीलिए सूतक काल भी मान्य नहीं था.

टॅग्स :चन्द्रग्रहणLunar eclipse