googleNewsNext

बसंत पंचमी का महत्व, जानें इस दिन क्या करें

By स्वाति सिंह | Updated: January 22, 2018 08:54 IST2018-01-21T23:04:33+5:302018-01-22T08:54:42+5:30

आई बसंत, पाला उडंत' बसंत ऋतु को मनाने का पर्व है बसंत पंचमी 'आई बसंत, पाला उडंत'... �..

आई बसंत, पाला उडंत' बसंत ऋतु को मनाने का पर्व है बसंत पंचमी 'आई बसंत, पाला उडंत'... भारत में हर धर्म, जाति, सम्प्रदाय और मान्यताओं से जुड़े हर छोटे-बड़े त्यौहारों को धूम धाम से मनाया जाता है. इतना ही नहीं, भारत में कुछ त्यौहार तो ऐसे भी हैं जिन्हें भारत के कोने-कोने में अलग-अलग रूप से मनाया जाता है. इन्हीं त्यौहारों में से एक है 'बसंत पंचमी' का त्यौहार. यह त्यौहार केवल किसी धर्म या सम्प्रदाय से जुड़ा ना होकर, भारत के छः मौसमों में से एक 'बसंत ऋतु' को दर्शाने वाला पर्व है.

 

टॅग्स :हिंदू धर्मबसंत पंचमीHindu Religionbasant panchami