googleNewsNext

इस मंदिर ने शुरू की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं तो पूजा भी नहीं

By धीरज पाल | Published: January 22, 2018 08:44 PM2018-01-22T20:44:41+5:302018-01-22T20:45:13+5:30

जगतसिंहपुर, ओडिशा के मां सरला मंदिर के बाहर लगे एक बोर्ड की इन दिनों हर कोई चर्चा कर रहा है। कोई इ�..

जगतसिंहपुर, ओडिशा के मां सरला मंदिर के बाहर लगे एक बोर्ड की इन दिनों हर कोई चर्चा कर रहा है। कोई इसे सराहनीय कदम बता रहा है तो कोई कहता है कि ये अनोखी मुहिम हर किसी के लिए एक सबक है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने आदेश दिया है- 'हेलमेट नहीं, तो पूजा भी नहीं।' मां सरला मंदिर के बाहर लगे इस बोर्ड पर लिखा है कि मंदिर में बिना हेल्मेट के आ रही दो पहिया गाड़ियों की पूजा नहीं की जाएगी। इलाके में बढ़ते सड़क हादसों के नजर में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया। इलाके में ट्रॉफिक नियमों की अनदेखी से हाल फिलहाल में कई दुर्घटनाओं के सामने आने के बाद मंदिर के इस कदम को लोग एक अच्छी पहल मान रहे हैं। लोगों का मानना है कि मंदिर प्रशासन के इस कदम से लोग जागरूक होंगे इस अनोखी पहल पर सरला मंदिर के पंडित ने कहा, "दुर्घटनाओं में लोग आए दिन अपनी जान खोते हैं, ये एक अच्छी पहल है और हम इसका पूरा समर्थन करते हैं।"

टॅग्स :ट्रेवलपूजा पाठtravelpuja path