googleNewsNext

दिल्ली बुराड़ी कांड: क्या वाकई आत्महत्या करने से मोक्ष मिलता है?

By उस्मान | Updated: July 3, 2018 19:51 IST2018-07-03T19:51:00+5:302018-07-03T19:51:00+5:30

दिल्ली के बुराड़ी के एक ही घर में 11 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने की घटना के सामने आने के बाद...

दिल्ली के बुराड़ी के एक ही घर में 11 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने की घटना के सामने आने के बाद बार-बार यह सवाल लोगों के मन में आ रहा है कि क्या यह धर्म है या अधर्म? इस घर में पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें एक क्रिया का जिक्र किया गया है, जिसे करने से मोक्ष मिल सकता है. इस डायरी के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अगर डायरी को सच माना जाए, तो क्या वाकई आत्महत्या करने से मोक्ष मिलता है?   

टॅग्स :बुराड़ी कांडदिल्ली क्राइमBurari Death Casedelhi crime