Amalaki Ekadashi 2020ः आमलकी एकादशी कब है 2020, व्रत कथा, पूजा विधि और महत्व
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 11:40 IST2020-03-05T08:22:56+5:302020-03-05T11:40:28+5:30
आमलकी एकादशी (6 मार्च): फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी कहा गया है। महाशिवरात्रि और होली के बीच पड़ने वाले इस एकादशी के दिन आंवले के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु को पूजने की परंपरा है। शास्त्रों के अनुसार इस पेड़ को खुद भगवान विष्णु ने उत्पन्न किया था। इस व्रत को करने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार एकादशी तिथि की शुरुआत 5 मार्च को दोपहर 1.18 बजे के बाद हो रही है। हालांकि, उदया तिथि के कारण एकादशी का व्रत 6 तारीख (शुक्रवार) को किया जाएगा। एकादशी तिथि का समापन 6 मार्च को दिन में 11.47 बजे हो रहा है। इसलिए इतने बजे से पहले पूजा-पाठ आदि कर लें। पारण का समय 7 मार्च को सुबह 6 बजे के बाद होगा।

















