googleNewsNext

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने नागरिकता कानून को सुप्रीम कोर्ट में किया चैलेंज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2019 13:09 IST2019-12-13T13:09:53+5:302019-12-13T13:09:53+5:30

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने नागरिकता (संशोधन) कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस विधेयक को बृहस्पतिवार रात को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई थी जिसके साथ ही यह कानून बन गया है। मोइत्रा के वकील ने प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए शुक्रवार को यह याचिका पेश की। पीठ ने उन्हें संबद्ध अधिकारी के पास जाने को कहा। मोइत्रा के वकील ने पीठ से अनुरोध किया कि याचिका को आज अथवा 16 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करें। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसके बाद यह एक कानून बन गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार गुरुवार को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही यह कानून लागू हो गया है।

 

टॅग्स :नागरिकता संशोधन बिल 2019महुआ मोइत्रासुप्रीम कोर्टCitizenship Amendment Bill 2019Mahua Moitrasupreme court