googleNewsNext

देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात पर संजय राउत की सफाई, कहा- हम दुश्मन नहीं, CM को भी सब पता था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2020 16:45 IST2020-09-27T16:45:49+5:302020-09-27T16:45:49+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार यानी 26 सितंबर को मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई। इसके बाद रविवार को संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा कहा कि यह मुलाकात पहले से तय थी। राउत ने कहा, 'नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, ऐसे में वह उद्धव ठाकरे के नेता हैं। वह हमारे नेता भी हैं।' #DevendraFadnavis#SanjayRaut#MaharastraNews

टॅग्स :संजय राउतदेवेंद्र फड़नवीसSanjay RautDevendra Fadnavis