googleNewsNext

Political Nautanki #17: बीजेपी सांसद और विधायक के बीच जूता वार पर देखिए पॉलिटिकल नौटंकी शो

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 9, 2019 15:44 IST2019-03-09T15:44:23+5:302019-03-09T15:44:23+5:30

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच एक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई। सांसद राकेश सिंह ने विधायक पर पांच संकेंड में सात जूते दाग दिए। दोनों के बीच जूतम-पैजार के की वजह थी शिलापट्ट में सांसद का नाम ना लिखा होना। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की खूब फजीहत हुई है। इस बार का पॉलिटिकल नौटंकी इसी मुद्दे पर...

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)वायरल वीडियोBharatiya Janata Party (BJP)Viral Video