Exclusive: Jyotiraditya Scindia ने इस्तीफे से पहले Rahul Gandhi से संपर्क साधने की नाकाम कोशिश की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2020 10:25 IST2020-03-12T10:25:39+5:302020-03-12T10:25:39+5:30
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने से पहले राहुल गांधी से संपर्क कर उनसे मुलाकात का समय तय करने की अंतिम क्षण तक कई बार कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. सिंधिया ने राहुल गांधी के 12 तुगलक रोड निवास पर तीन बार टेलीफोन किया. हालांकि सिंधिया राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं, लेकिन उनके पास राहुल का नया मोबाइल नंबर नहीं था. राहुल गांधी ने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है. कांग्रेस के कई नेताओं के साथ ही उनके पास भी यह नया नंबर नहीं था. इसलिए, सिंधिया ने पिछले सप्ताह उनके आवास पर फोन किया.

















