googleNewsNext

मध्य प्रदेश: श्रेय लेने की होड़ में भिड़े बीजेपी के पार्षद-विधायक, बीच-बचाव में कूदे सांसद

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 8, 2018 15:58 IST2018-07-08T15:58:26+5:302018-07-08T15:58:26+5:30

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही भाजपा के भीतर चल रही अंतर्कलह निकलकर सामने आने लगी है। �..

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही भाजपा के भीतर चल रही अंतर्कलह निकलकर सामने आने लगी है। स्थिति यह है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि स्वयं आपस मे भिड़ने लगे हैं। ऐसा ही कुछ आज रविवार को देखने को मिला कोलार के वार्ड 83 में। जहां क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा और भोपाल सांसद आलोक संजर निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचे थे।

टॅग्स :मध्य प्रदेशmadhya pardesh